खगड़िया : स्थानीय जंकशन से जमालपुर के बीच गुरुवार को स्पेशल ट्रेन चलायी गयी. वह भी लगभग दो घंटे विलंब से स्थानीय जंकशन पहुंची. उल्लेखनीय है कि खगड़िया से जमालपुर के बीच बीते मंगलवार को डीएमयू ट्रेन चलायी गयी थी. उस समय लोगों ने गाजे बाजे के साथ स्थानीय जंकशन पर ट्रेन का स्वागत किया था. लेकिन दूसरे दिन ही डीएमयू ट्रेन का इंजन फेल हो गया. जिसके कारण मात्र तीन बोगी में सात बोगी के यात्री चढ़कर जमालपुर तक का यात्रा की.
लोगों के उम्मीद पर डीएमयू ट्रेन नहीं उतर रही है. जिसके कारण लोगों में आक्रोश है. रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के संयोजक सुभाष चंद्र जोशी ने बताया कि 2774 करोड़ की लागत से बनी खगड़िया मुंगेर के बीच बनी गंगा पुल पर ट्रेन के परिचालन से जहां एक ओर खुशी देखी गयी. वहीं दूसरी ओर इस ओर रेल पथ पर एक खटारा रेल का रैक के परिचालन से यात्रियों का उत्साह काफूर हो गया. उन्होंने अविलंब नई डीएमयू का रैक परिचालन की मांग की. साथ ही सुबह व शाम को भी ट्रेन के परिचालन की मांग की. जिससे कार्यालय आने जाने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.