खगड़िया : वासंती चैत्र नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा-अर्चना करने के लिए विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही, भक्तगण रोजाना अहले सुबह से ही पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचते देखे जा रहे है, जबकि राजेन्द्र चौक स्थित वसंती चैती दुर्गापूजा समिति, पूर्वी केविन रोड स्थित शेरावाली माता समिति, गोशाला रोड स्थित चैती दुर्गापूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. महिलाओं की भीड़ पूजा-अर्चना के लिए जुटने लगी है.
नवरात्र को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों में वैदिक मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा स्थानों पर भजनों के बजने से माहौल भक्तिमय बना रहा. ऐसे सभी स्थानों पर दुर्गासप्तशती सहित दुर्गा चालीसा का पाठ होता रहा, जबकि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी दुर्गापूजा का उत्साह चरम पर है. खासकर छोटे छोटे बच्चे पूजनोत्सव को लेकर उत्साहित देखे जा रहे है. पूर्वी केविन स्थित लेकर उत्साहित देखे जा रहे, पूर्वी केविन स्थित शेरावाली माता पूजा समिति के अध्यक्ष एसपी साहु ने बताया कि मेले में बच्चों के लिए आकर्षक झूले लगाये गये है. वहीं पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.