27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध. सीताराम मेमोरियल स्कूल के बच्चों ने प्रबंधक पर लगाया उगाही का आरोप

वसूली के खिलाफ सड़क जाम छात्रवृत्ति से लेकर पोशाक राशि आदि में अवैध वसूली के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन जाम के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक खगड़िया-सोनमनकी पथ पर आवागमन ठप समझाने पहुंचे खगड़िया सीओ को भी बनाया बंधक, किसी तरह निकले सीओ साहब आक्रोशित स्कूली छात्रों ने समाहरणालय गेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई […]

वसूली के खिलाफ सड़क जाम

छात्रवृत्ति से लेकर पोशाक राशि आदि में अवैध वसूली के खिलाफ सड़क जाम कर प्रदर्शन
जाम के कारण लगभग डेढ़ घंटे तक खगड़िया-सोनमनकी पथ पर आवागमन ठप
समझाने पहुंचे खगड़िया सीओ को भी बनाया बंधक, किसी तरह निकले सीओ साहब
आक्रोशित स्कूली छात्रों ने समाहरणालय गेट पर किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
विद्यालय प्रबंधन व शिक्षा विभाग के अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
एसडीओ द्वारा कार्रवाई के आश्वासन के बाद माने छात्र, बोले जल्द हो कार्रवाई
खगड़िया : सीताराम मेमोरियल स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ मंगलवार को छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित छात्रों खगड़िया-सोनमनकी पथ पर बैरियर लगा कर प्रदर्शन किया. इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक जाम के कारण आवागमन ठप रहा. मौके पर समझाने पहुंचे सीओ को भी छात्रों ने बंधक बना लिया. छात्रों का गुस्सा इस कदर था कि किसी तरह सीओ साहब वहां से निकल पाये. बाद में बीडीओ व बीइइओ के आश्वासन के बाद जाम हटाया जा सका.
इसके बाद छात्रों का जत्था समाहरणालय पहुंच कर मुख्य द्वार पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. आंदोलन कर रहे प्रियंका कुमारी, साक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, नेहा, स्नेहा, स्मिता, रिया कुमारी ने बताया कि नामांकन के एवज में अवैध वसूली की जाती है. बीते दो वर्षों से छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का भी वितरण नहीं किया गया है.
इतना ही नहीं सरकारी किताब देने के नाम पर राशि वसूली की जाती है. साथ ही विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र देन में भी अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए छात्रों ने अविलंब कार्रवाई की मांग की. छात्रों का कहना था कि इससे पहले भी विद्यालय प्रबंधन की मनमानी की शिकायत डीइओ सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों को की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होते देख आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ा.
कहते हैं प्राचार्य
सीताराम मेमोरियल विद्यालय के प्राचार्य सुकांति कुमारी ने बताया कि बाहरी तत्वों के बहकावे में आकर सड़क जाम व विद्यालय में तोड़-फोड़ को किसी भी सूरत में सही नहीं ठहराया जा सकता है. दिसंबर 2015 में कुछ बच्चों को छात्रवृत्ति दिये गये. बाकी छात्रों की छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए पत्राचार किया गया जा रहा है. छात्रों द्वारा लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं.
कहते हैं एसडीओ
एसडीओ शिव कुमार शैव ने बताया कि सीताराम मेमोरियल विद्यालय के प्रबंधन की मनमानी की शिकायत को गंभीरता से लिया गया है. पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं डीइओ
जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि आक्रोशित छात्रों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच करवायी जायेगी. जांच में दोषी पाये जाने पर विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें