चिह्नित अपराधियों पर लगेगा सीसीए
Advertisement
एसपी ने की क्राइम समीक्षा, कहा
चिह्नित अपराधियों पर लगेगा सीसीए पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सीसीए लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. उन्होंने मद्य निषेद्य को पूर्ण रुपेण लागू करने के लिए कड़ी चौकसी रखने का आदेश दिया. खगड़िया : पंचायत चुनाव को […]
पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सीसीए लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. उन्होंने मद्य निषेद्य को पूर्ण रुपेण लागू करने के लिए कड़ी चौकसी रखने का आदेश दिया.
खगड़िया : पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने सभी थानाध्यक्ष को अपराधियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध सीसीए लगाने को लेकर प्रस्ताव भेजने का आदेश दिया है. क्राइम समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बूथवार उपद्रवियों को चिह्नित कर कानून के घेरे में लायें. एक भी उपद्रवी चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं कर सके. उन्होंने मद्य निषेद्य को पूर्ण रुपेण लागू करने के लिए कड़ी चौकसी रखने का आदेश दिया.
उन्होंने कहा कि एक भी व्यक्ति शराब के नशे में पकड़े जायेंगे, तो उसे दस साल की सजा होनी तय है. पुलिस अधीक्षक ने शराब बंदी के साथ-साथ ताड़ी बिक्री पर भी नजर रखने का निर्देश दिया है. मौके पर उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन करने का निर्देश दिया है. बैठक के दौरान एसपी ने बारी बारी से सभी थानाध्यक्ष से फसल कटनी से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने फसल काटने के दौरान सतर्क रहने का निर्देश दिया. मौके पर एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा, सदर एसडीपीओ रामानंद सागर, थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, प्रतोश कुमार, सुनील कुमार सहनी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement