खगड़िया: स्थानीय सदर अस्पताल में डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आउट डोर के समय कभी-कभार ही डॉक्टर रहते हैं.
सोमवार को ऐसी ही समस्या सदर अस्पताल में देखने को मिली. मरीज कतार में सुबह के आठ बजे से ही खड़े थे. जबकि चिकित्सक साढ़े आठ बजे आउट डोर में पहुंचे.
ठंड के कारण मरीजों की संख्या कम थी, जिस कारण चिकित्सकों ने सभी मरीजों की तुरंत जांच कर ली व दवा लिख दिया. लेकिन बताया गया कि सभी विभाग में चिकित्सकों की कमी के कारण लोगों को इस परेशानी से जूझना पड़ता है.