31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले भर में गरमी बढ़ने से लोगों की लाइफ स्टाइल में आया बदलाव

खगड़िया : इस साल मार्च महीने की शुरुआत से ही गरमी का अहसास होने लगा था. दिनों- दिन गरमी बढ़ती जा रही है. अप्रैल माह शुरू होते ही गरमी का पूरा असर देखने को मिल रहा है. मौसम में इस बदलाव से लोगों का मूड भी बदल रहा है. अब चिलचिलाती गरमी परेशान करने लगी […]

खगड़िया : इस साल मार्च महीने की शुरुआत से ही गरमी का अहसास होने लगा था. दिनों- दिन गरमी बढ़ती जा रही है. अप्रैल माह शुरू होते ही गरमी का पूरा असर देखने को मिल रहा है. मौसम में इस बदलाव से लोगों का मूड भी बदल रहा है. अब चिलचिलाती गरमी परेशान करने लगी है. इस कारण लोगों ने सावधानी बरतना शुरू कर दिया है. लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गरमी ने परेशान करना शुरू कर दिया है. दिन प्रतिदिन तापमान बढ़ रहा है.

धूप की वजह से लोग खुली जगह में जाने से बच रहे हैं.

सनग्लास से मिलती है राहत : गरमी में सनग्लास की खूब बिक्री होती है, जिसमें लोकल से लेकर ब्रांडेड सनग्लास शामिल होते हैं. इस समय शहर के दुकानों में इसकी खरीदारी भी बढ़ते जा रही है. सनग्लास खरीदते हुए अंजली ने बताया कि मुझे धूप से एलर्जी है. ऐसे मौसम में बिना सनग्लास के मैं बाहर नहीं निकल सकती हूं, इसलिए सनग्लास खरीद रही हूं. दुकानदार का कहना है कि हमारे यहां सभी ब्रांड के सनग्लास की मांग है. धूप से बचाव के साथ यह एक फैशनेबल ट्रेंड भी है.
कहते हैं दुकानदार : दुकानदार गोपाल ने बताया कि गरमी में दुकान में जरूरत के अनुसार हर छोटी-छोटी चीजों का पूरा ख्याल रखना होता है. खास कर मौसम के हिसाब से कॉस्मेटिक्स सामान में भी बदलाव करना होता है. इसलिए मार्केट में गरमी में उपयोग किये जानेवाले कॉस्मेटिक्स सामान की लायें.
लोशन के अलावा सन पैक, गुलाब जल, मुल्तानी मिट्टी जैसे चीजों को लोग अपने चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं. ताकि चेहरे पर कोई बुरा असर न पड़े. कॉस्मेटिक्स दुकान से संसक्रीन लोशन खरीद रही रेखा कहती हैं कि मैं इस मौसम में संसक्रीन लोशन के साथ-साथ फेसवॉश भी चेंज कर देती हूं, ताकि चेहरे और स्कीन को बचा सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें