28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे मैच में पूर्णिया ने रोहतास को 6-0 के बड़े अंतर से हराया

तीसरे मुकाबले में बक्सर ने मुज्जफरपुर को 11-0 से मात देकर रचा इतिहास पटना ने भोजपुर को 3-0 से हरा कर अगले चक्र में किया प्रवेश. खगड़िया : शहर में हॉकी का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है. कोसी कॉलेज मैदान पर दिग्गज खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी हॉकी में दम दिखाया. शनिवार को […]

तीसरे मुकाबले में बक्सर ने मुज्जफरपुर को 11-0 से मात देकर रचा इतिहास

पटना ने भोजपुर को 3-0 से हरा कर अगले चक्र में किया प्रवेश.
खगड़िया : शहर में हॉकी का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है. कोसी कॉलेज मैदान पर दिग्गज खिलाड़ियों ने दूसरे दिन भी हॉकी में दम दिखाया. शनिवार को महिला हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन के प्रथम सत्र के पहले मुकाबले में खगड़िया की टीम ने भोजपुर को 3-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश करने में कामयाबी हासिल की.
दूसरा मैच पूर्णिया बनाम रोहतास के बीच खेला गया. जिसमें पूर्णियों ने भोजपुर को 6-0 से रौंद डाला. पूर्णिया टीम की जर्सी नंबर 15 नजमा कुमारी ने 5 वें मिनट में गोल दाग कर जीत की ओर कदम बढाया. इसके बाद अंजू कुमारी , जूली कूजूर, शम्पा शिवानी ने एक एक कर गोल दाग कर 17वें मिनट में टीम को 4-0 से बढत दिला दी.
वहीं नजमा ने फिर 32वें मिनट में गोलदाग कर टीम को 5-0 से बढ़त दिला दी. बांकी 43वें मिनट में ऋतिक सोरेन ने गोल दाग कर भोजपुर टीम को धूल चाटने को मजबूर कर दिया.
इस तरह पूर्णिया ने 6-0 से रोहतास को हरा दिया. तीसरे मैच में बक्सर ने मुज्जफरपुर टीम को रौंदतें हुये 11-0 के बड़े अंतर से पराजित कर इतिहास रच डाला. था मैच पटना बनाम भोजपुर के बीच खेला गया. जिसमें पटना ने भोजपुर को 3-0 से हरा कर अगले चक्र में स्थान पक्का कर लिया.
मैच के पूर्व मुख्य अतिथि हनी रेस्टोरेंट के प्रोपराईटर गोविंद कुमार एवं पूर्व फटबॉलर अरूणकुमार सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के रेफरी के रुप में अमर भारती, संतोष कुमार, रवि रौशन, रवि कुमार, उद्घोषक की भूमिका आशीष कुमार, दीपक कुमार ने निभायी. मैच के दौरान सैकड़ों खेलप्रेमियों से खेल का लुफ्त उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें