31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भटकते रहे शराब के शौकीन

शराबबंदी. आदतन शराबी परेशान, बंद रही शराब की दुकानें शराब बंदी की घोषणा के बाद 31 मार्च की रात से ही सारी शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया, लेकिन एक अप्रैल तक सरकारी शराब की दुकान नहीं खुल पायी है, लिहाजा शराब के शौकीन लोग दिन भर इधर से उधर भटकते रहे. खगड़िया […]

शराबबंदी. आदतन शराबी परेशान, बंद रही शराब की दुकानें
शराब बंदी की घोषणा के बाद 31 मार्च की रात से ही सारी शराब की दुकानों को बंद कर दिया गया, लेकिन एक अप्रैल तक सरकारी शराब की दुकान नहीं खुल पायी है, लिहाजा शराब के शौकीन लोग दिन भर इधर से उधर भटकते रहे.
खगड़िया : जिले के लोगों को शराब के लिये अभी इंतजार करना पड़ सकता है. शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र में एक भी शराब की दुकान नहीं खोली गयी है, जबिक उत्पाद विभाग द्वारा आठ जगहों पर शराब की दुकान खोलने की बात कही थी. शराब बंदी की घोषणा के बाद 31 की रात को सारे शराब की दुकानों को बंद कर दि गया, लेकिन 1 अप्रैल तक सरकारी शराब की दुकान नहीं खुल पायी थी. लिहाजा शराब के शौकीन लोग भटकते हुए देखे जा रहे हैं.
दिन भर छापामारी करती रही धावा दल
शराबबंदी के बाद विभाग द्वारा गठित धावा दल ने कई जगहों पर छापेमारी की. हालांकि धावा दल को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. उल्लेखनीय है कि शराब बंदी कानून को शत प्रतिशत लागू करने के लिए 15 छापेमारी धावा दल का गठन किया गया है. इसमें एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
कहां-कहां मिलेगी शराब
नगर परिषद क्षेत्र में बिहार स्टेट विबरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के आठ जगहों पर आठ विदेशी शराब की खुदरा दुकानें खोली जायेंगी.जिसमें वार्ड नंबर 10 में नगर सुरक्षा बांध पर उमेश चौधरी के घर के समीप एक दुकान खोली जा रही है. जबकि दूसरी दुकान वार्ड नंबर 12 एमजी मार्ग में वेद प्रकाश यादव के घर के समीप खोली जा रही है.
डीपो प्रबंधक ने बताया कि वार्ड नंबर 12 के एमजी मार्ग विजय प्रकाश सिन्हा के घर के समीप, वार्ड नंबर 21 में जयप्रकाश नगर पूरब केबिन रोड के समीप व वार्ड नंबर 24 बलुवाही एमजी मार्ग में अशोक कुमार के घर के समीप दुकान खोली जायेगी. उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 25 के समीप सियाराम सिंह के घर के समीप , कचहरी रोड में अनुमंडल कार्यालय के निकट तथा वार्ड नंबर 26 बलुवाही में राजेंद्र प्रसाद के घर के समीप दुकान खोली जा रहीं है.
नहीं पहुंचे हैं कर्मी
बिहार स्टेट विबरेज द्वारा शराब दुकान पर लगाये गये कर्मी अब तक नहीं पहुंची है. जिसके कारण जिले में एक भी शराब की दुकान नहीं खोलगी .
शराब के लिए दिन भर भटकते रहे लोग
शराब के शौकीन लोग दिन भर शराब के लिए इधर से उधर भटकते नजर आ रहें थे. जबकि धावा दल द्वारा दुकान के आस पास पुलिस बल को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.
नशा मुक्ति केंद्र में नहीं पहुंचा एक भी मरीज
नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को एक भी शराब से पीड़ित व्यक्ति नहीं पहुंचे. जिलाधिकारी साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नशा मुक्ति केंद्र का जायजा लिया. सिविल सर्जन डॉ रास बिहारी सिंह ने डीएम को बताया कि नशा मुक्ति केंद्र के लिए दो चिकित्सक को प्रतिनियुक्त किया गया है. मरीजों के लिए दस बैड की व्यवस्था की गयी है.
नहीं देंगे जुर्माना
शराब के शौकीन भुवनेश्वर कुमार ने बताया कि जुर्माना देने से अच्छा शराब नहीं पीयेंगे. सरकार द्वारा शराब बंदी नीति लागू की गयी है. लेकिन दस हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना सबसे अधिक पीड़ादायक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें