31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 की रात शराब दुकानें होगी सील

शहर में सरकारी संरक्षण में चलेंगी मात्र 11 अंगरेजी शराब की दुकान खगड़िया : जिले में एक अप्रैल से देसी शराब की बंदी पर पूर्ण रूप से अमल होना शुरू हो जायेगा. इसे धरातल पर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. देसी शराब को एक अप्रैल से नष्ट कर दिया […]

शहर में सरकारी संरक्षण में चलेंगी मात्र 11 अंगरेजी शराब की दुकान
खगड़िया : जिले में एक अप्रैल से देसी शराब की बंदी पर पूर्ण रूप से अमल होना शुरू हो जायेगा. इसे धरातल पर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किये जा रहे हैं. देसी शराब को एक अप्रैल से नष्ट कर दिया जायेगा. वहीं जिले में 196 शराब दुकानें बंद हो जायेंगी. इसके बदले अंगरेजी शराब की नगर परिषद क्षेत्र में मात्र 11 दुकानें खुलेंगी.
नयी उत्पाद नीति एक अप्रैल से प्रभावी हो जायेगी. इसके पूर्व अनुपालन के लिए मजिस्ट्रेट की देख-रेख में 15 छापेमारी टीमें गठित की गयी हैं. इनके द्वारा सभी शराब की दुकानों को सील कर उसमें रखी देसी शराब को नष्ट व अंगरेजी शराब को जब्त कर लिया जायेगा. ऐसे में अब मयखाना गुजरे जमाने की बात हो जायेगी.
नयी उत्पाद नीति को प्रभावी बनाने के लिए हरसंभव तैयारी की गयी है. इसके तहत 15 मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में अलग-अलग टीमें बनायी गयी हैं. प्रत्येक टीम में मजिस्ट्रेट के अलावा पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद पदाधिकारी, उत्पाद कर्मी, सशस्त्र बल व फोटोग्राफर शामिल रहेंगे.
इनके द्वारा 31 मार्च को रात 10 बजे से सभी शराब की दुकानों को सील करने की कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान देसी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया जायेगा. इसकी वीडियो रिकॉर्डिंग भी जायेगी साथ ही विदेशी शराब को टीम अपने कब्जे में ले लेगी. इसकी धनराशि बाद में अनुज्ञप्तिधारी को भुगतान करनी होगी.
कहते हैं उत्पाद अधीक्षक
उत्पाद अधीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि 31 मार्च की रात दंडाधिकारी के नेतृत्व में सभी दुकानों को सील कर दिया जायेगा. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड तथा बफ्फ बोर्ड से मान्यता प्राप्त धर्म स्थल पर 100 मीटर की दूरी तक विदेशी शराब की दुकाने नहीं खुलेगी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें