31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. आनन-फानन में लिया निर्णय, 35 विद्यालयों के प्रधानाध्यापक निलंबित

हुई निकासी, नहीं बने भवन जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. पूरा मामला भवन निर्माण की राशि की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है. जिसमें करीब लाखों की राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण में आनाकानी की जा रही थी. खगड़िया : दो महीने पहले डीपीओ सर्वशिक्षा […]

हुई निकासी, नहीं बने भवन

जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. पूरा मामला भवन निर्माण की राशि की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है. जिसमें करीब लाखों की राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण में आनाकानी की जा रही थी.
खगड़िया : दो महीने पहले डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान द्वारा विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के निलंबन की सिफारिश पर अब जाकर मुहर लगी है. जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35 प्रधानाध्यापकों को निलंबित कर दिया गया है. पूरा मामला भवन निर्माण की राशि की हेराफेरी से जुड़ा हुआ है. जिसमें करीब लाखों की राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन निर्माण में आनाकानी की जा रही थी.
कई मामलों में तो प्रधानाध्यापक रिटायर भी कर गये लेकिन बरसों पहले राशि निकासी के बाद आज भी भवन अर्पूण पड़ा हुआ है. इधर, हाल के दिनों में शिक्षा विभाग के अधिकारियों व सरकारी स्कूलों के एक से बढकर एक कारनामे पर से परदा हटने के बाद डीएम के कड़े रुख को देखते हुए आनन-फानन में लापरवाह प्रधानाध्यापकों के निलंबन की कार्रवाई की गयी है. शिक्षा विभाग में इस कार्रवाई के बाद शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है.
25 जनवरी की चिट्ठी पर अब लगी मुहर : सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ अनिल कुमार सिंह ने बीते 25 जनवरी को डीपीओ स्थापना को चिट्ठी और प्रतिलिपि डीइओ को भेज कर भवन निर्माण की राशि निकासी कर काम नहीं करने वाले प्रधानाध्यापकों के निलंबन की सिफारिश की गयी थी. इस पत्र में निलंबन की जद में आने वाले प्रधानाध्यापकों की सूची सौंपते हुए 28 जनवरी तक दोषी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित करते हुए प्रतिवेदन डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय को उपलब्ध करवाने को कहा गया था.
पत्र में 12 जनवरी को समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने लापरवाह विद्यालय प्रधानाध्यापक को निलंबित करने का निर्देश दिया था. जिसके आलोक में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने डीपीओ स्थापना को पत्र भेज कर कार्रवाई करने को कहा था. लेकिन डीपीओ की यह चिठ‍्ठी सरकारी फाइलों में दब कर रह गयी. इस बीच हाल के दिनों शिक्षा विभाग की करतूत उजागर होने के बाद डीएम ने कड़ा रुख अपनाया तो प्रकोप से बचने के लिये फाइलों में दबी निलंबन की इस चिट्ठी पर मुहर लगा दी गयी.
इन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक हुए निलंबित
प्रखंड – अलौली
मध्य विद्यालय रौन-2 अलौली
प्राथमिक विद्यालय पीपरपांती
प्राथमिक विद्यालय कचना
प्राथमिक विद्यालय पाठक टोल
प्राथमिक विद्यालय सरवजीता
प्राथमिक विद्यालय रठनाहा बलुआहा
प्राथमिक विद्यालय मानिकचक बुधौरा
मध्य विद्यालय मोहनपुर
प्रखंड- बेलदौर
मध्य विद्यालय खैरियाबासा
मध्य विद्यालय कुरबान
प्राथमिक विद्यालय सोंधियाबासा
प्रखंड – गोगरी
मध्य विद्यालय छोअी पैकांत, मध्य विद्यालय पितौंझिया
मध्य विद्यालय गोविंदपुर,मध्य विद्यालय गौराय बथान
कन्या प्राथमिक विद्यालय फुदकीचक, प्राथमिक विद्यालय यादवटोला कन्हौली, प्राथमिक विद्यालय बरमसिया, मध्य विद्यालय हरदयाल नगर, मध्य विद्यालय भिमारी मुसहरी, मध्य विद्यालय भिमारी
प्रखंड -परबत्ता
मध्य विद्यालय मथुरापुर
मध्य विद्यालय खीराडीह पूरब
प्राथमिक मकतब डुमरकोठी
प्रावि पश्चिम टोला कुल्हरिया
मध्य विद्यालय दुधैला
प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला यदुवंशनगर
प्राथमिक विद्यालय उदयपुर
मध्य विद्यालय अगुवानी-2
मध्य विद्यालय नवटोलिया
मध्य विद्यालय विशनपुर
कन्या प्रावि सतखुट‍्टी
खास बातें
राशि निकासी के बाद भी विद्यालय भवन नहीं बनाने वाले प्रधानाध्यापकों पर गिरी गाज
डीएम के निर्देश के आलोक में डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने 25 जनवरी को डीपीओ स्थापना को भेजा था पत्र
शिक्षा विभाग की फाइलों में दो महीने तक दबा रहा डीएम द्वारा दिये गये निलंबन के आदेश व डीपीओ की चिट्ठी
पूरी कार्रवाई पर एक नजर
12 जनवरी 2016 : डीएम ने समीक्षा बैठक के दौरान निलंबन का दिया निर्देश
25 जनवरी 2016 : डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान ने डीपीओ स्थापना को भेजा पत्र
16 फरवरी 2016 : डीइओ ने संबंधित प्रधानाध्यापकों से पूछा स्पष्टीकरण
15 मार्च 2016 : डीइओ, डीपीओ स्थापना व सर्व शिक्षा अभियान की संयुक्त बैठक
20 मार्च 2016 : डीइओ ने प्रधानाध्यापकों के निलंबन पर लगायी मुहर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें