खगड़िया : शादी के बाद पत्नी को पहचानने से इंकार करना व प्रताड़ना देना डॉ नितेश व उनके परिजनों को महंगा पड़ा है. रविवार को डॉ मंजुला व उनके परिजनों के साथ मारपीट के बाद मोरकाही थाना में कांड संख्या 33/16 दर्ज पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. दर्ज प्राथमिकी में डॉ मंजुला के पति डॉ नितेश, उनके पिता कृष्णानंद सिंह, मां रितू देवी,
बहन नीलू देवी, दामाद सुभाष सिंह को नामजद आरोपी बनाया गया है. धारा 341, 323, 307, 498ए, 494 आइपीसी 3/4 के तहत दर्ज प्राथमिकी के बाद डॉ मंजुला के ससुराल वाले फरार बताये जाते हैं. वहीं मारपीट की घटना बाद डॉ नितेश के बहनोई सुभाष सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पूरा प्रकरण सामने आने के बाद चर्चा का बाजार गरम है.