खगड़िया : अलौली विधायक के पिता अर्जुन राम पर लगाये गये आरोप बेबुनियाद हैं. राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह यादव, युवा अध्यक्ष अमित कुमार पप्पू, महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजेंद्र दास, छात्र राजद के जिलाध्यक्ष रजनीकांत कुमार, प्रदेश युवा सचिव जितेंद्र कुमार राजा उर्फ राजू चौधरी, राम वृक्ष सदा, उमर कन्हैया आदि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर चंदन कुमार यादव की आलोचना की. कहा कि वह पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नहीं है.
उन्होंने कहा कि 2015 विधानसभा के चुनाव में चंदन यादव महागठबंधन के खिलाफ उम्मीदवार बन कर चुनाव लड़े थे. ये पार्टी के कोई भी पदाधिकारी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राजनीतिक षड्यंत्र के तहत विधायक के पिता का नाम उछाला जा रहा है. अर्जुन राम दलित परिवार से आते हैं. केसीसी ऋण बैंक देता है. केसीसी धारक को उसके हाथ में रुपया दिया जाता है.