सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू
Advertisement
पंचायत चुनाव . नौ मार्च तक अलौली में होगा नामांकन
सुरक्षा के बीच नामांकन शुरू प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में गुरुवार से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मुखिया के लिए 6, पंसस के लिए 2, सरपंच के लिए 2, पंच के लिए 2 व वार्ड सदस्य के लिए 10 प्रत्याशियों ने भरा परचा है. नामांकन प्रखंड मुख्यालय […]
प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में गुरुवार से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. मुखिया के लिए 6, पंसस के लिए 2, सरपंच के लिए 2, पंच के लिए 2 व वार्ड सदस्य के लिए 10 प्रत्याशियों ने भरा परचा है. नामांकन प्रखंड मुख्यालय में 9 मार्च तक चलेगी.
अलौली : प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन के सभागार में गुरुवार से पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पहले दिन 28 पंचायतों ने अलग अलग पद के लिए नामांकन का परचा भरा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहे नामांकन कार्य का जायजा डीएम साकेत कुमार व एसपी अनिल कुमार सिंह ने लिया. नामांकन प्रखंड मुख्यालय में 9 मार्च तक चलेगी. नामांकन के पहले दिन प्रखंड मुख्यालय में लोगों की भीड़ लगी रही. मुखिया पद के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन कराया.
जिसमें हथवन पंचायत के लिए रेखा देवी, अलौली के लिए पिंकी देवी, आनंदपुर मारन के लिए अर्पणा कुमारी, शुंभा के लिए मुन्ना कुमार सिंह, दहमा खैरी खुटहा के लिए रामचंद्र चौधरी , बहादुरपुर के लिए शशि सिन्हा ने मुखिया पद के लिए नामांकन परचा भरा. जबकि सरपंच पद के लिए अलौली से दो, पंसस के लिए दो, पंच के लिए दो तथा वार्ड सदस्य के लिए 10 प्रत्याशियों ने नामांकन परचा भरा. उल्लेखनीय है कि नामांकन को लेकर प्रखंड मुख्यालय में चार काउंटर बनाये गये हैं.
जिसमें एक नंबर काउंटर पर मुखिया, दो पर पंचायत समिति सदस्य, तीन पर वार्ड सदस्य, चार पर सरपंच ने नामांकन परचा भरा. प्रखंड क्षेत्र में कुल 21 पंचायत हैं. पंचायतों में विभिन्न पदों पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 9 मार्च तक चलेगी. इधर नामांकन के बाद प्रत्याशियों व समर्थकों की भीड़ प्रखंड मुख्यालय में लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement