हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका
Advertisement
चलने लायक भी नहीं है बायपास सड़क
हमेशा बनी रहती है दुर्घटना की आशंका खगड़िया : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर सुरक्षा तटबंध पर बनायी गयी बायपास सड़क अब चलने लायक भी नहीं है. निर्माण के समय से ही उक्त सड़क की स्थिति दयनीय है. करोड़ों खर्च किये जाने के बावजूद चलने लायक सड़क नहीं रहने से […]
खगड़िया : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के उद्देश्य से नगर सुरक्षा तटबंध पर बनायी गयी बायपास सड़क अब चलने लायक भी नहीं है. निर्माण के समय से ही उक्त सड़क की स्थिति दयनीय है. करोड़ों खर्च किये जाने के बावजूद चलने लायक सड़क नहीं रहने से वाहन अब शहर में प्रवेश करने लगे हैं.
शहर के लोगों को अनावश्यक हो रही परेशानी पर अधिकारियों का ध्यान नहीं है. उल्लेखनीय है कि चार साल पूर्व बायपास सड़क का निर्माण किया गया था. बीते तीन वर्ष से उक्त सड़क की स्थिति जर्जर बनी है. शहर में बढ़ रहे वाहनों के अनावश्यक दबाव को लेकर समाजसेवी सुभाष चंद्र जोशी, युवा शक्ति के प्रदेश अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी, बेलदौर प्रखंड अध्यक्ष विकास पासवान आदि ने नगर परिषद प्रशासन से दोषी संवेदक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.
इनलोगों ने बताया कि बाइपास सड़क के बीचोबीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इससे आये दिन छोटी-मोटी दुर्घटनाएं होती रहती हैं. वहीं स्थानीय राजू कुमार, मुन्ना, चून्नू, अशोक, अश्विनी ने कहा कि सुबह आठ बजे के बाद नो इंट्री हो जाने के कारण बड़े वाहन बायपास से होकर आवागमन करते हैं.
इससे नगर परिषद को सलाना लाखों रुपये राजस्व की वृद्धि होती है. लेकिन उक्त मार्ग को देखने वाला कोई नहीं है. जनप्रतिनिधि को कई बार इस समस्या से अवगत भी कराया गया, लेकिन कोई ठोस कदम आज तक नहीं उठाया गया. खासकर बारिश के मौसम में बायपास सड़क झील में तब्दील हो जाती है.
इससे बड़े वाहन चालकों को आवागमन करने में भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है. गरमी के मौसम में बाइ पास से होकर गुजरने वाले वाहन से उड़ती धूल से आवागमन करने वाले लोगों को नाक पर रुमाल रख कर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement