27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा. केंद्रों पर सख्ती के बावजूद कदाचार करने का प्रयास

तीसरे दिन 12 परीक्षार्थी निष्कासित सरकार की सख्ती के बाद परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने ठान लिया है. इसके बाद भी परीक्षा मंे कदाचार करते समय पकड़े जाने के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा से बाहर कर जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है. खगड़िया : इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन […]

तीसरे दिन 12 परीक्षार्थी निष्कासित

सरकार की सख्ती के बाद परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने ठान लिया है. इसके बाद भी परीक्षा मंे कदाचार करते समय पकड़े जाने के बाद परीक्षार्थी को परीक्षा से बाहर कर जुर्माना का भी प्रावधान रखा गया है.
खगड़िया : इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को अलग अलग परीक्षा केंद्र से 12 छात्र-छात्राओं को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने बताया कि जेएनकेटी स्कूल से पहली पाली में पांच तथा दूसरी पाली से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है.
इस तरह जेएनएकेटी में कुल छह परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. उन्होंने बताया कि महिला महाविद्यालय खगड़िया में तीन, भगवान उवि गोगरी से एक तथा राष्ट्रीय उच्च विद्यालय गोगरी से दो परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. उन्होंने बताया कि निष्कासित छात्र-छात्राओं पर दो-दो हजार रुपये का जुर्माना किया गया है. इंटर की परीक्षा कदाचार मुक्त आयोजित की जा रही है.
परीक्षार्थियों की हुई सघन जांच
गोगरी प्रतिनिधि के अनुसार, इंटर परीक्षा के तीसरे दिन भी अनुमंडल के सभी परीक्षा केंद्रों पर पूर्व की तरह सख्ती रही. तीसरे दिन की परीक्षा में कदाचार के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. इस बाबत गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि तीसरे दिन प्रथम पाली में राष्ट्रीय उच्च विद्यालय में 2 और भगवान उच्च विद्यालय में एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है. तीसरे दिन की परीक्षा में भी खुद एसडीओ संतोष कुमार और डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. इसके अलावा उड़नदस्ता ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया.
गोगरी बीडीओ रंजित कुमार और सीओ चन्दन कुमार ने भी कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. तीसरे दिन की परीक्षा में पहले और दूसरे दिन की सख्ती का साफ असर देखने को मिला. पहले और दूसरे दिन की सख्ती तथा गोगरी के रेकार्ड संख्या में चार परीक्षार्थियों के निष्कासन का असर यह दिखा कि शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर तालाशी में वीक्षकों व पुलिस को बहुत मेहनत नहीं करनी पड़ी.
पहले दिन अधिकतर परीक्षा केंद्रों पर चिट-पुर्जे निकालने में पुलिस तथा वीक्षकों को परीक्षार्थियों की बॉडी सर्च करनी पड़ी थी. पहले दिन की सख्ती के बाद तीसरे दिन परीक्षा केंद्र में घुसने के दौरान ही परीक्षार्थियों ने खुद अपने चिट-पुर्जे सौंप दिये. इसके बावजूद प्रशासन ने अपनी तरफ से किसी प्रकार की ढिलाई नहीं दी तथा लगभग सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के बाद ही परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया.
परीक्षा को लेकर सख्त अनुमंडल प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर तथा उसके बाद परीक्षा हाल में घुसने के पहले परीक्षार्थियों का सघन जांच करके उसके चिट पुर्जे निकाले. इस काम में परीक्षा केंद्रों पर महिला सिपाही को भी लगाया गया था.
दो वीक्षकों पर भी हुई कार्रवाई
गोगरी भगवान उच्च विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर गुरुवार को प्रथम पाली में कदाचार के आरोप में एक छात्रा को निष्कासित किया गया था. इसको लेकर विभाग ने कदाचार रोकने में असफल रहे तथा परीक्षा के दौरान वीक्षण कार्य में अनियमितता पाये जाने पर गोगरी एसडीओ संतोष कुमार ने दो वीक्षकों को वीक्षण कार्य से मुक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है.
भगवान उच्च विद्यालय के परीक्षा केन्द्र पर एसडीओ ने निरीक्षण के दौरान छात्रा को कदाचार करते पाया था. इसको लेकर उन्होंने ने मध्य विद्यालय हरिजन मदारपुर की शिक्षिका रूबी कुमारी, और बलतारा मध्य विद्यालय की शिक्षिका ललिता कुमारी को तत्काल वीक्षण कार्य से मुक्त कर उन्हें मूल विद्यालय में विरमित कर दिया.
साथ ही केंद्राधीक्षक को शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश दिया है. अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि परीक्षा में कदाचार किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं किया जायेगा. कदाचार में लिप्त परीक्षार्थी, अभिभावक तथा वीक्षकों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.
सीट बदलने से छात्राओं को हुई परेशानी
शुक्रवार को परीक्षा केंद्रों पर सीट बदलने से बहुत से छात्राओं को अपना स्थान ढूंढ़ने में काफी परेशानी हुई. परीक्षा के दौरान गोगरी में राष्ट्रीय उच्च विद्यालय के करीब दर्जनों छात्राओं की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी.
इससे सेंटर पर तैनात मजिस्ट्रेट मंजीत महेश्वरी ने गोगरी रेफरल अस्पताल के डॉक्टर पंकज कुमार को सूचना दी. डॉ पंकज कुमार एम्बुलेंस के साथ तत्काल परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और छात्राओं का इलाज किया. इसी प्रकार भगवान उवि में भी दो छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें