Advertisement
ऑटो पलटा, आधा दर्जन लोग घायल
अलौली : थाना क्षेत्र के खगड़िया अलौली मुख्य मार्ग पर रविवार को घूरन डेरा एवं इचरुआ मुसहरी के बीच ऑटो पलट जाने के कारण आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया से अलौली जा रहा ऑटो घूरन डेरा के […]
अलौली : थाना क्षेत्र के खगड़िया अलौली मुख्य मार्ग पर रविवार को घूरन डेरा एवं इचरुआ मुसहरी के बीच ऑटो पलट जाने के कारण आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का पीएचसी में प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया से अलौली जा रहा ऑटो घूरन डेरा के समीप पलट गया. इसके कारण ऑटो पर सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि खगड़िया से अलौली आ रहे ऑटो के चालक ने संतुलन खो दिया. ऑटो पलटने से दहमा खैरी पंचायत के लगौरा गांव की अरहुलिया देवी, गोलिया कुमारी, जगनारायण यादव, कलवारा घाट के नंदू सदा, नागो सदा आदि लोग घायल हो गये. घायल को पीएचसी से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इस दौरान एक एएनएम किरण भारती भी घायल हो गयीं.
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ऑटो पर लगभग एक दर्जन लोग सवार थे. घायलों को लोगों ने आनन फानन मे ंपीएचसी पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही सीओ चौधरी वसंत कुमारी, प्रभारी थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरएन चौधरी, डॉ परमानंद सिन्हा पहुंच गये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement