शहर के व्यस्ततम इलाके में सागरमल चौक पर घटना से व्यवसायियों की उड़ी नींद
Advertisement
दो दुकानों में लगे सीसीटीवी को किया क्षतिग्रस्त
शहर के व्यस्ततम इलाके में सागरमल चौक पर घटना से व्यवसायियों की उड़ी नींद सीसीटीवी तोड़ने की घटना का दृश्य हुआ कैद, एक आरोपी की हुई पहचान खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के सागरमल चौक स्थित किलर शो रूम एवं जीवन श्री होटल के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे को सोमवार को देर रात […]
सीसीटीवी तोड़ने की घटना का दृश्य हुआ कैद, एक आरोपी की हुई पहचान
खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के सागरमल चौक स्थित किलर शो रूम एवं जीवन श्री होटल के बाहरी हिस्से में लगे सीसीटीवी कैमरे को सोमवार को देर रात क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही दुकान के शटर का ताला भी तोड़ दिया गया. घटना को मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने अंजाम दिया.
पूरी घटना का दृश्य सीसीटीवी कैमरे में कैद है, लेकिन अभी तक कोई भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ पाया है. कैमरे में कैद दृश्य के अनुसार किलर शो रूम का कैमरा तोड़ने से पहले जीवन श्री होटल के नीचे गली में लगे कैमरे को भी तोड़ दिया गया. शो रूम के प्रोपराइटर अभिषेक राज ने बताया कि मंगलवार सुबह दुकान खोलने पहुंचे.
देखा कि कैमरा तोड़ने के बाद आरोपी युवक लेकर चले गये. प्रोपराइटर ने नगर थाने में आवेदन देकर पूरी घटना की जानकारी दी है. उक्त फुटेज में बबुआगंज निवासी रितेश खेतान की पहचान कर ली गयी है. अन्य दो युवकों की पहचान करने में पुलिस जुटी है. प्रभारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि घटना में लिप्त तीनों युवक जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement