नहीं मिलता शुद्ध पेयजल, पर बरबाद हो रहा पानी
Advertisement
सड़क पर बह रहा पानी
नहीं मिलता शुद्ध पेयजल, पर बरबाद हो रहा पानी सड़क पर कीचड़ बनने से आवागमन में होती है परेशानी महेशखूंट : लोगों को शुद्ध पेयजल भले ही नसीब नहीं हो, लेकिन महेशखूंट में पीएचइडी का पानी सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क पर कीचड़ बनने से आवागमन में परेशानी होती है. थाना क्षेत्र के […]
सड़क पर कीचड़ बनने से आवागमन में होती है परेशानी
महेशखूंट : लोगों को शुद्ध पेयजल भले ही नसीब नहीं हो, लेकिन महेशखूंट में पीएचइडी का पानी सड़क पर बह रहा है. इससे सड़क पर कीचड़ बनने से आवागमन में परेशानी होती है. थाना क्षेत्र के काजीचक सरस्वती स्थान के निकट कई माह से पीएचइडी द्वारा लगाया गया पाइप फट जाने से सड़क पर पानी बह रहा है. इसके बावजूद विभाग इसे ठीक करने की जहमत नहीं उठा रहा है. जबकि महेशखूंट थाना क्षेत्र के आसपास के लोग शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं. दूसरी ओर पीएचइडी विभाग के लापरवाही के कारण सैकड़ों लीटर पानी प्रत्येक दिन सड़क पर बह कर बेकार हो रहा है.
विभाग की लापरवाही इस कदर बढ़ गयी कि पानी रोकने के नाम पर सड़क किनारे एक बड़ा गड्ढा खोद दिया गया है. जहां हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. मालूम हो कि उक्त सड़क समसपुर, झिकटिया, बन्नी पंचायत के दर्जनों गांवों का मुख्य मार्ग है. सड़क पर गड्ढा होने के कारण वाहन चालक सहित पैदल चलने वाले यात्रियों को परेशानी होती है. स्थानीय प्रवेश कुमार, विकेश कुमार, निरज कुमार, सुजीत कुमार राणा, प्रकाश कुमार मिश्रा आदि ने पीएचइडी विभाग केअधिकारी से जल्द पाईप की मरम्मत करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement