खगड़िया : डीएम से शिकायत के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र संसारपुर गांव में संचालित निजी क्लिनिक में गुरुवार को छापेमारी की गयी. छापेमारी दल में प्रभारी सीएस डॉ वाइ प्रयासी, सदर बीडीओ रवि रंजन की जांच के दौरान ग्रीन हेल्थ कार्ड के नाम पर ग्रामीणों से लाखाें रुपये की ठगी का खुलासा हुआ है. छानबीन के दौरान अधिकारी द्वारा मांगने पर क्लिनिक संचालक कथित डॉ ऋषिकेश नंदन खुद के चिकित्सक होने का कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर पाये.
इसके साथ ही उनका क्लिनिक सरकारी प्रावधान के अनुसार स्वास्थ्य विभाग से निबंधित भी नहीं पाया गया. इसके बाद मौके से सारे कागजात को जब्त कर क्लिनिक को सील कर दिया गया. इधर, मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रभारी सीएस के लिखित आवेदन के आधार पर संबंधित चिकित्सक डॉ नंदन को पूछताछ के लिए थाना बुलाया गया है. कागजात की छानबीन की जा रही है.