खगड़िया : नियोजित शिक्षक संघ ने शिक्षा विभाग के कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंक दिया है. रविवार को सन्हौली दुर्गा स्थान में हुई बैठक में शिक्षकों ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार करने का संकल्प दोहराते हुए लड़ाई जारी रखने का एलान किया है. जिसके बाद लिपिक-शिक्षक प्रकरण में जिला शिक्षा पदाधिकारी के समझौते के दावे पर पानी फिर गया है. बैठक में बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव मनीष कुमार सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर तैनात लिपिक धर्मराज भीम पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए तुरंत तबादले की मांग की है.
साथ ही बेलदौर बीआरपी बहाली विवाद में तुरंत कार्रवाई पर जोर देते हुए संघ ने मांगे पूरी होने तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन तेज करने की घोषणा की. इधर, जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ब्रज किशोर सिंह ने कहा कि अगर किसी से नाजायज राशि की मांग की जाती है तो तुरंत सूचना दें उस पर कार्रवाई होगी. लिपिक पर कार्रवाई व बेलदौर बीआरपी बहाली विवाद पर कुछ भी बोलने से जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री सिंह कन्नी काट गये.