27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई का डर दिखा कर लिपिक कर रहे अवैध वसूली!

खगड़िया : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों व कर्मचारी के बीच टकरार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. दूसरी ओर समझौते के रास्ते मामले को रफा-दफा करने के लिये डीइओ डा. ब्रज किशोर सिंह द्वारा बुधवार को कर्मचारियों के साथ बैठक […]

खगड़िया : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में शिक्षकों व कर्मचारी के बीच टकरार का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. दोनों पक्ष एक दूसरे पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. दूसरी ओर समझौते के रास्ते मामले को रफा-दफा करने के लिये डीइओ डा. ब्रज किशोर सिंह द्वारा बुधवार को कर्मचारियों के साथ बैठक करने की खबर है.

इन सारे घटनाक्रमों के बीच बुधवार को चर्चा का बाजार काफी गरम है. फिलहाल दोनों पक्षों के अपने अपने दावे व मांगों के बीच मुद्दे को सुलझाना विभाग के लिये चुनौती बनी हुई है.

लिपिक पर पहले भी उठ चुकी है उंगली
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में लिपिक धर्मराज भीम पर पहले भी उंगली उठ चुकी है. लेकिन अधिकारी के चहेते रहने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. शिक्षक संघ नेता मनीष कुमार सिंह बताते हैं कि रामगंज संसारपुर डायट कॉलेज में लिपिक के पद पर तैनात धर्मराज भीम को डीइओ कार्यालय के अलावा प्राधिकार में प्रतिनियुक्ति किये जाने के पीछे अवैध वसूली का खेल है. शिक्षकों को डरा-धमका कर अवैध वसूली करना उक्त लिपिक का मुख्य काम है.
साथ ही पैसों के सहारे कई गड़बडि़यों को अंजाम देने का गोरखधंधा भी जोरों पर है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इन सारे काले कारनामों की खबर अधिकारी को कैसे नहीं लग पायी. इधर, लिपिक श्री धर्मराज ने अवैध वसूली को आरोपों को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ने के बाद कार्रवाई से बचने के लिये शिक्षकों द्वारा अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें