31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहीमपुर मे दो दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित

रहीमपुर मे दो दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित फोटो है. 17 व 18 में कैप्सन. संबोधित करते वक्ता , उपस्थित किसान प्रतिनिधि, खगड़ियाअखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय छठा जिला सम्मेलन स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर मध्य विद्यालय रहीमपुर में रविवार से शुरू हुआ. जिला किसान के जिला अध्यक्ष गुणेश्वर प्रसाद ने किसान सभा का झंडा […]

रहीमपुर मे दो दिवसीय किसान सम्मेलन आयोजित फोटो है. 17 व 18 में कैप्सन. संबोधित करते वक्ता , उपस्थित किसान प्रतिनिधि, खगड़ियाअखिल भारतीय किसान सभा का दो दिवसीय छठा जिला सम्मेलन स्वामी सहजानंद सरस्वती नगर मध्य विद्यालय रहीमपुर में रविवार से शुरू हुआ. जिला किसान के जिला अध्यक्ष गुणेश्वर प्रसाद ने किसान सभा का झंडा फहरा कर शुभारंभ किया. प्रभा शंकर चौधरी की अध्यक्षता में किसानों की समस्या एवं उसका समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक सत्य नारायण सिंह ने कहा कि आज बिहार सहित पूरे देश में कृषि संकट का दौर चल रहा है. खेती घाटे का व्यवसाय बन कर रहा गया है. फलत: अभी तक पूरे देश में तीन लाख से ज्यादा किसान आत्महत्या कर चुके है. आज किसानों को देशी व विदेशी कॉरपोरेट घराना एवं पूंजीपति मिल कर लूट रहे है. संगोष्ठी को प्रसिद्ध मार्क्सवादी चिंतक एवं कृषि विशेषज्ञ शिवशंकर शर्मा ने कहा कि यदि सरकार की नीति पुंजीवादी सोच की रही तो बहुसंख्यक किसानों का भला नहीं हो सकता है. किसान अपना खून पसीना एक कर अनाज पैदा करता है लेकिन उसका दाम भी पूंजीपति ही तय करते है. अभी बिहार सरकार ने धान के लिए 1410 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य तय किया तथा 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस तय की है. लेकिन सरकार अभी तक पंचायत स्तर पर क्रय केद्र बड़े पैमाने पर नहीं खोल सकी .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें