19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का छह बोरा चावल जब्त

विद्यालय के रसोइया से की जा रही पूछताछ अलौली : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय निस्ता हरिपुर से मध्याह्न भोजन का चावल बेचने जा रहे रसोइया को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. निस्ता गांव की रेणु देवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ग्रामीणों […]

विद्यालय के रसोइया से की जा रही पूछताछ

अलौली : थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय निस्ता हरिपुर से मध्याह्न भोजन का चावल बेचने जा रहे रसोइया को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. निस्ता गांव की रेणु देवी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिका सविता कुमारी के सहयोग से चावल चोरी कर रसोइया के माध्यम से बेचा जाता है. रसोइया पररी गांव के किराना दुकानदार के हाथ चावल बेचती है.
थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. जब्त चावल को मालखाने में रखा गया है. ग्रामीणों को साक्ष्य के रूप में रखा गया है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि प्रधानाध्यापिक द्वारा छात्रवृति व पोशाक राशि का भी वितरण नहीं किया जाता है.
ग्रामीणों के शिकायत के बाद पुलिस रसोइया को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रधानाध्यापिका सविता देवी ने बताया कि साजिश के तहत कुछ लोग मेरा नाम उछाल रहे हैं. इस मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस के पहुंचते ही पररी गांव का दुकानदार चावल छोड़ कर फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें