19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से तीन घर जले

आग लगने से तीन घर जलेआग से झुलसकर दो बकरी की मौत बेलदौर . थाना क्षेत्र के स्थानीय खरार्बासा गांव समीप सपहाबासा में आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल गए. जबकि आग की लपेट में आकर पीड़ित परिवार की दो बकरी की मौत भी झुलसकर हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से […]

आग लगने से तीन घर जलेआग से झुलसकर दो बकरी की मौत बेलदौर . थाना क्षेत्र के स्थानीय खरार्बासा गांव समीप सपहाबासा में आग लगने से एक ही परिवार के तीन घर जल गए. जबकि आग की लपेट में आकर पीड़ित परिवार की दो बकरी की मौत भी झुलसकर हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ी घटना होने से टल गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर शाम पीड़ित अनुप यादव के पुत्र मेघु यादव घर के सभी व्यस्क सदस्य खेत से काम निपटाकर लौट रहे थे. इसी दौरान अलाव के पास खेल रहे बच्चों से आग की चिंगारी उड़कर फुस के घर में सुलगने लगी. कुछ ही देर मे सुलगती चिंगारी ने घर को अपनी चपेट मे लिया . आग की लपटें इतनी तेज थी कि आधे घंटे के अंदर ही एक ही परिवार के तीन घर जल गये. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया. आग की तेज लपटों में पीड़ित परिवार की दो बकरी झुलसकर मर गयी एवं घर में रखे सभी आवश्यक सामान जल गये. वार्ड सदस्य चन्द्रपाल चौधरी ने बताया कि शीतलहर में घर समेत सभी सामान आग की भेंट चढ़ जाने से पीड़ित परिवार का बुरा हाल है. परिजन समेत रोते बिलखते बच्चों को आवश्यक सहयोग करने का भरोसा देकर ढांढ़स बंधा रहे है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें