अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा गोगरी का पशु चिकित्सालय गोगरी. प्रखंड क्षेत्र का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में कई महीनों से ताला लगा होने से पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पशु चिकित्सालय में चिकित्सक का पद भी पिछले कई महीनों से रिक्त होने के कारण पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए खगड़िया या पूर्णियां जाना पड़ रहा है. ऐसे में पशुपालकों को समय की बरबादी के साथ साथ आर्थिक रूप से भी परेशानी हो रही है. अभी ठंड के मौसम में पशुओं को तरह-तरह की बीमारी हो रही है. जिससे की पशुपालकों को काफी फजीहत झेलना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार गोगरी पशु चिकित्सालय में लगे ताले और एक ही भ्रमणशील चिकित्सक रहने के बाद से चिकित्सालय को खोलने वाला तक कोई नहीं है. ऐसे में यहां हर समय ताला लगा रहता है. जिसके कारण पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए काफी परेशानी हो रही है. यहां चिकित्सक के पद रिक्त होने से पशु चिकित्सालय नकारा साबित हो रहा है. ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर चिकित्सक बहाल करने की मांग की थी. जिसके बाद चिकित्सक को प्रत्येक सप्ताह में यहां शिविर आयोजन करने के निर्देश दिए. हफ्ते में दो दिन शिविर का आयोजन होता है. लेकिन बांकी दिनों में पशुपालकों को पशुओं के उपचार के लिए बाहर से पशु चिकित्सक को बुलाना पड़ रहा है. नहीं है चाहरदीवारीचिकित्सालय में चिकित्सा कर्मियों के अभाव के अलावा यहां चाहरदीवारी भी नहीं है. विभाग की अनदेखी के चलते चिकित्सालय परिसर में कंटीली झाड़ियां उगी हुई हैं. वहीं शरारती तत्वों ने यहां लगी जालियां भी तोड़ दी है.
BREAKING NEWS
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा गोगरी का पशु चिकत्सिालय
अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा गोगरी का पशु चिकित्सालय गोगरी. प्रखंड क्षेत्र का प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय में कई महीनों से ताला लगा होने से पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पशु चिकित्सालय में चिकित्सक का पद भी पिछले कई महीनों से रिक्त होने के कारण पशुपालकों को पशुओं के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement