बेलदौर : प्रखंड क्षेत्र के बोबिल पंचायत के मध्य विद्यालय हनुमाननगर के छात्र छात्राओं ने चालू वित्तीय वर्ष की छात्रवृत्ति राशि के वितरण नहीं किये जाने से आक्रोशित होकर गुरुवार को बीडीओ कार्यालय का घेराव किया. मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को विद्यालय पहुंचे स्कूली बच्चों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से छात्रवृत्ति राशि वितरण करने की मांग की .
लेकिन जब प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा राशि वितरण करने में आनाकानी की गयी तो छात्र आक्रोशित होकर इसकी शिकायत लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ को मामले से अवगत कराया. अतिशीघ्र लंबित छात्रवृति राशि वितरण करने की मांग की. आक्रोशित छात्रों ने बताया कि विद्यालय में योजना की राशि वितरण करने में हमेशा आनाकानी की जाती है.
जब मर्जी होती है तो कुछ चयनित बच्चों के बीच राशि का वितरण कर इसकी खनापूर्ति करते हैं. जिसके कारण कई स्कूली बच्चे इस योजना के लाभ से वंचित रह जाते है. बीडीओ अमरेन्द्र कुमार सिन्हा ने छात्र छात्राओं को समझा बुझाकर शांत किया. वहीं संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मोबाइल से उक्त शिकायत के आलोक में हिदायत देते हुए अपना पक्ष दो दिनों के अंदर कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया.