23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमिहीन महादलितों को जल्द दें जमीन

खगड़िया. भूमिहीन महादलितों को जल्द से जल्द जमीन क्रय कर उन्हें जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक मे डीएम संजय कुमार सिंह ने विभागों के द्वारा नवंबर माह में की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा के साथ साथ […]

खगड़िया. भूमिहीन महादलितों को जल्द से जल्द जमीन क्रय कर उन्हें जमीन मुहैया कराने का निर्देश दिया गया है. शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में आंतरिक संसाधन समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक मे डीएम संजय कुमार सिंह ने विभागों के द्वारा नवंबर माह में की गयी राजस्व वसूली की समीक्षा के साथ साथ राजस्व कार्यो की भी समीक्षा की. बैठक में उपस्थित सभी सीओ को लक्ष्य के अनुसार विभिन्न माध्यमों से जमीन अधिग्रहण कर भूमिहीन महादलितों को जमीन का परचा देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जमीन क्रय हेतु विभाग के द्वारा राशि आवंटित कर दी गयी है. खर्च के अनुरूप सीओ राशि उपआवंटन हेतु अधियाचिना जिला स्तर पर भेजे. डीएम ने रैयती/ निजी भूमि पर सरकारी योजना का निर्माण नहीं कराने के भी निर्देश दिये. डीएम ने योजना से संबंधित जमीन का प्रतिवेदन भी भेजने का निर्देश दिया. बैठक में डीएम परिवहन, निलाम पत्र, वाणिज्यकर सहित अन्य विभागों के द्वारा नवंबर माह में की गयी. राजस्व वसूली की भी समीक्षा की. समीक्षा के दौरान कुछ विभागों की वसूली अच्छी नहीं पायी गयी है. जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली में तेजी लाने तथा विभाग द्वारा दिये गये लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत राशि वसूली करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रभारी एडीएम सुरेश चौधरी, गोगरी एसडीओ जर्नादन प्रसाद के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें