गोगरी : जमालपुर थाना के समीप सोमवार को एसडीओ संतोष कुमार, डीएसपी राजन कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष सतीश चन्द्र मिश्र ने चार घंटे वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दो पहिया व चार वाहनों की चेकिंग की गयी. इस दौरान नंबर नहीं लिखे होने समेत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की गयी. ऐसे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया.
एसडीओ और डीएसपी ने बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वालों समेत ट्रिपल राइड वाहन चलाने वालों को ऑन स्पॉट फाइन किया. सैकड़ों वाहनों को जब्त कर दर्जनों वाहनों को ऑनस्पॉट जुमार्ना किया गया. इसके अलावा शहर के कई चौक चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वहीं कई स्थानों पर नो पार्किंग में लगे दो पहिया वाहनों को जब्त कर ट्रैक्टर से थाना लाया गया. जबकि नियम तोड़ने वाले कई वाहनों को मेन रोड में उठाया गया. एसडीओ ने कहा कि शहर को जाम से निजात दिलाने के लिए अभियान चलता रहेगा.