31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्ति की उम्र पार कर चुके प्रधानाध्यापक सौपेंगे त्यागपत्र

मामला सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद प्रधानाध्यापक की कुरसी पर जमे रहने का चौथम : प्रखंड के मालपा गांव के वित्तरहित उच्च विद्यालय में सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद भी प्रधानाध्यापक की कुरसी पर बने रहने के विवाद को लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में निगरानी समिति सहित ग्रामीण एवं अभिभावकों […]

मामला सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद प्रधानाध्यापक की कुरसी पर जमे रहने का

चौथम : प्रखंड के मालपा गांव के वित्तरहित उच्च विद्यालय में सेवानिवृत्ति की उम्र पार करने के बाद भी प्रधानाध्यापक की कुरसी पर बने रहने के विवाद को लेकर रविवार को विद्यालय परिसर में निगरानी समिति सहित ग्रामीण एवं अभिभावकों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख नरेश प्रसाद बादल ने की.
बैठक में अवैध रूप से प्रधानाध्यापक के कुरसी पर जमे वीरेंद्र प्रसाद पर ग्रामीण परिवारवाद, राशि की लूट-खसौट एवं तीन महीने से विद्यालय में पठन पाठन ठप रहने का आरोप लगा रहे थे.
बैठक में प्रधानाध्यापक की गैर कानूनी हरकत एवं साजिश के तहत 2001 में रात्रि प्रहरी के पद पर महज 17 वर्ष की उम्र में बहाल अपने पुत्र विनय कुमार निराला को प्रधानाध्यापक की कुरसी सौंपने का मामला प्रकाश में आया. बैठक में निगरानी समिति के अध्यक्ष नरेश यादव, सहित 11 सदस्यों में उपेंद्र प्रसाद गुप्ता, मनोरंजन प्रसाद, विद्यापति कुमार, ललन प्रसाद रंजन, यशपाल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि अगले रविवार को आमसभा में प्रधानाध्यापक अपना त्यागपत्र एवं पूर्ण प्रभार समिति को सौपेंगे. आमसभा में नये प्रधानाध्यापक का चयन एवं विद्यालय संचालन के तौर तरीके पर विचार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें