डीपीओ से अपर सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण खगड़िया. कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुरेश साहु से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने डीपीओ सुरेश साहु से स्पष्टीकरण पूछा है कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण क्यों नहीं उन्हें निलंबित कर इनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई आरंभ की जाये. बीते दिनों राज्य स्तर पर एसी/डीसी बील एवं शिक्षकों के वेतनादि निर्धारण एवं भुगतान से संबंधित मामलों की समीक्षा हेतु जिले के सभी नोडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी थी. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि खगडि़या जिले में शिक्षकों के वेतन निर्धारण एवं भुगतान कार्य में आशा के अनुरूप प्रगति नहीं हुई है. जिससे शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. क्योंकि दीपावली एवं छठ जैसे महत्वपूर्ण पर्व में शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया. जिसे गंभीरता से लेते हुए विभाग ने डीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा है कि इनकी लापरवाही के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है. क्यों नहीं इन लापरवाही के कारण इनके (डीपीओ) विरुद्ध कार्रवाई की जाये.
BREAKING NEWS
डीपीओ से अपर सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण
डीपीओ से अपर सचिव ने मांगा स्पष्टीकरण खगड़िया. कर्तव्य में लापरवाही एवं उदासीनता के आरोप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सुरेश साहु से विभाग ने स्पष्टीकरण मांगा है. शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सह अपर सचिव राजेंद्र राम ने डीपीओ सुरेश साहु से स्पष्टीकरण पूछा है कि कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता के कारण क्यों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement