महेशखूंट : थाना क्षेत्र के बन्नी घाट के समीप सोमवार को पुलिस ने छापेमारी कर एक देशी कट्टा व 25 कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बन्नी घाट पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक मुंगेर जिला के टीकारामपुर गांव निवासी राजीव कुमार यादव हैं. उन्होंने बताया कि उक्त युवक की तलाश पुलिस को कई माह से थी. युवक के पास से देशी कट्टा व 25 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उक्त युवक का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. युवक के विरुद्ध मुंगेर में कई मामले दर्ज हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि राजीव के अन्य सहयोगी की भी तलाश की जा रही है. राजीव खगड़िया में भी आर्म्स व कारतूस की आपूर्ति करता था.