31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्यारोपी की खोज में बेगूसराय पहुंची गंगौर पुलिस

हत्यारोपी की खोज में बेगूसराय पहुंची गंगौर पुलिस खगड़िया : हत्यारोपी की खोज के लिए गंगौर पुलिस बुधवार को बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. हालांकि देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पायी. गत मंगलवार की सुबह ओपी क्षेत्र के खरगी तिरासी गांव में राहुल सिंह की गोली मार कर हत्या […]

हत्यारोपी की खोज में बेगूसराय पहुंची गंगौर पुलिस

खगड़िया : हत्यारोपी की खोज के लिए गंगौर पुलिस बुधवार को बेगूसराय जिले के डंडारी थाना क्षेत्र में छापेमारी की. हालांकि देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिल पायी. गत मंगलवार की सुबह ओपी क्षेत्र के खरगी तिरासी गांव में राहुल सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. वे अपने पत्नी के साथ बेगूसराय जिले के कल्याणपुर गांव जा रहे थे. पुलिस ने मृत युवक की पत्नी रंजना के बयान पर गांव के ही चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.

ओपी अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि खरगी तिरासी गांव के ही चार नामजद तथा चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. मृतक की पत्नी ने गांव के ही उमेश सिंह, महेश सिंह, किशोर सिंह, विजय सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है. उन्होंने बताया कि भूमि विवाद को लेकर राहुल की हत्या हुई. इसके बावजूद पुलिस सभी आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी.

उन्होंने बताया कि हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए बेगूसराय के कई चिह्नित जगहों पर छापेमारी की गयी है. तेताराबाद चंदपुरा पंचायत के खरगी तिरासी गांव में पूर्व में भी भूमि विवाद को लेकर हत्या हो चुकी है. छह माह पूर्व भूमि विवाद को लेकर गोलीबारी भी हुई थी. हालांकि उक्त हत्या के मामले में ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें