31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संकुल स्तर पर तरंग कार्यक्रम का आयोजन

संकुल स्तर पर तरंग कार्यक्रम का आयोजन फोटो है 18 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप सदस्य प्रतिनिधि, खगड़ियासदर प्रखंड के मध्य विद्यालय रहीमपुर संसाधन केंद्र के खेल मैदान में बिहार राज्य जूनियर स्पोर्ट्स मीट 16 तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन रहीमपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने किया. संकुल के मैदान […]

संकुल स्तर पर तरंग कार्यक्रम का आयोजन फोटो है 18 मेंकैप्सन- कार्यक्रम का उद्घाटन करते जिप सदस्य प्रतिनिधि, खगड़ियासदर प्रखंड के मध्य विद्यालय रहीमपुर संसाधन केंद्र के खेल मैदान में बिहार राज्य जूनियर स्पोर्ट्स मीट 16 तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन रहीमपुर उत्तरी पंचायत की मुखिया रेखा देवी ने किया. संकुल के मैदान में दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद, सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के सफल संचालन में समन्वयक मुन्ना कुमार, संचालक देवव्रत साहु, शिक्षक त्रिलोचन ठाकुर, अशोक कुमार, संजीव कुमार, कौशल किशोर दिनकर ने अहम भूमिका निभाई. मौके पर अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, स्नातकोत्तर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ललित कुमार, प्रधानाध्यापिका शिला कुमारी, मुकेश कुमार, लाल बहादुर भगत, शोभा रानी आदि ने चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया. अलौली प्रतिनिधि के अनुसार, तरंग कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी संकुलों में बाल मेला का आयोजन शनिवार को किया गया. मिडिल स्कूल छर्रापट्टी, सहसी, मेघौना एवं अलौली में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य सुलेख प्रसाद यादव ने किया. उक्त अवसर पर अलौली एचएम सह डीडीओ आशुतोष कुमार, हलधर प्रसाद यादव, जवाहर कुमार, उमेश कुमार, व्यास जी मंडल, परिमल पोद्दार आदि उपस्थित थे. उक्त अवसर पर जिला परिषद सदस्या द्वारा पुरस्कार का वितरण किया गया. जिसमें तरह तरह की प्रतियोगिता में अजीत कुमार, स्तुति कुमार, निशा कुमारी, ब्रजेश कुमार, अजीत कुमार आदि को पुरस्कृत किया गया. खेल प्रतियोगिता का संचालन शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार एवं सुदेश कुमार द्वारा किया गया. उक्त अवसर पर संकुल स्तर के सभी विद्यालय ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें