21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के साथ 11 बदमाश धराये

खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया टीका रामपुर से 11 बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में बुधवार की देर रात पुलिस को यह सफलता मिली. सभी अपराधी खुटिया टीका रामपुर के रहने वाले हैं. अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान […]

खगड़िया : मानसी थाना क्षेत्र के खुटिया टीका रामपुर से 11 बदमाशों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. एएसपी अभियान विमलेश चंद्र झा के नेतृत्व में बुधवार की देर रात पुलिस को यह सफलता मिली. सभी अपराधी खुटिया टीका रामपुर के रहने वाले हैं. अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान गुरुवार को एसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के पास से दो देसी पिस्तौल, 11 कारतूस तथा पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
लूट की नीयत से संतोष यादव, दिलीप यादव, कुंदन कुमार, राजेश यादव ,अनिल राय, लड्डू यादव, जितेंद्र यादव, रॉकी यादव, रंजीत राय, संजीव कुमार आदि एकत्रित हुए थे. गुप्त सूचना मिलने पर एएसपी अभियान के नेतृत्व में मानसी एवं मुफस्सिल थाना व जिला पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी. छापेमारी के दौरान अपराधियों ने पुलिस फोर्स पर गोलियां भी चलायीं. सात अपराधियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया. बाकी अपराधियों को खदेड़ कर गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि करीब आधा दर्जन गिरफ्तार बदमाशों पर पूर्व में भी सड़क लूट सहित अन्य मामले विभिन्न थानाें के अलावा मुंगेर थाने में भी दर्ज हैं.
बमकांड का आरोपी गिरफ्तार
गोगरी. गोगरी थाना से सटे कबाड़ी के दुकान में बीते 16 सितम्बर को हुए जबरदस्त बम धमाके में नामजद आरोपी बबलू कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
इस बम कांड में गोगरी के पूर्व उप प्रमुख के पति और बौरना के ग्रामीण डाकपाल जख्मी हो गये थे. गोगरी थाना प्रभारी सतीशचन्द्र मिश्र ने बताया की इसकी तलाश महीनों से पुलिस को थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें