गम्हरिया : थाना क्षेत्र के भागवत चौक स्थित मां भवानी मोबाइल दुकान में मंगलवार की रात चोरों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया़ वहीं बाजार में पहरा दे रहे चौकीदारों ने तीन चोर में दो चोर को पकड़ लिया़ घटना के बारे में जानकारी के अनुसार बैजनाथ मुखिया, पंकज मुखिया, विक्रम मुखिया के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया़
इसमें चौकीदारों ने बैजनाथ और पंकज को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ चोरी के घटना की सूचना मोबाइल दुकान के मालिक गंगा कुमार को दी गयी. गंगा ने बताया कि मोबाइल दुकान से दस मोबाइल सेट, 25 सौ रुपये का कूपन, सात हजार नगद राशि की चोरी की गयी है़