खगड़िया : गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी साकेत कुमार व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने समीक्षा की. समीक्षा के दौरान निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर 11 टुकड़ी प्लाटून ध्वज को सलामी देगी. 17 विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी.
डीएम ने प्रभातफेरी के दौरान नो इंट्री का पालन करने, शराब की दुकान बंद रखने का आदेश दिया है. मुख्य समारोह जेएनकेटी मैदान में करने का निर्णय लिया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सात बजे प्रभातफेरी निकालेंगे. इसके लिए दंडाधिकारी प्रतिनियुक्ति किये जायेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी. इसके लिए बलुआही समीप बाइपास स्थित पुलिस बल तथा दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्ति किया जायेगा.
बिहार सरकार के निर्देश के आलोक में 26 जनवरी को चयनित महादलित टोला में जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. वरीय उपसमाहर्ता एवं बीडीओ को दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया जायेगा. बैठक में जिले के सभी वरीय अधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के अलावा डीपीआरओ कमल सिंह उपस्थित थे.