Advertisement
वारदात: ऑटोबाइल दुकान में चोरों ने की सेंधमारी, दुकान से लाखों की चोरी
खगड़िया: शहर की हृदय स्थली एमजी मार्ग में बुधवार रात चोरों ने ऑटो मोबाइल दुकान से लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. वंशल ऑटो मोबाइल में सेंधमारी कर चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की बैटरी, इनवर्टर की चोरी कर ली. इससे व्यवसायियों में भय है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने […]
खगड़िया: शहर की हृदय स्थली एमजी मार्ग में बुधवार रात चोरों ने ऑटो मोबाइल दुकान से लाखों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया. वंशल ऑटो मोबाइल में सेंधमारी कर चोरों ने लगभग पांच लाख रुपये मूल्य की बैटरी, इनवर्टर की चोरी कर ली. इससे व्यवसायियों में भय है. मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने जेएनकेटी इंटर स्कूल के पीछे से दुकान में सेंधमार की. चोरों ने दुकान से दर्जनों बैटरी, इनवर्टर, मोबिल सहित ऑटो मोबाइल से संबंधित उपकरण चोरी कर लिया.
हालांकि दिन भर पुलिस माथापच्ची करती रही, लेकिन किसी प्रकार की सफलता पुलिस को नहीं मिल पायी. चोरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ दिया गया. हालांकि कैमरा के डिस्क को चोर निकाल नहीं पाये. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों को पहचान करने की कोशिश कर रही है. थानाध्यक्ष महफूज आलम ने बताया कि वंशल ऑटो मोबाइल के मालिक सुजीत कुमार बजाज के आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही चोरों की खोज कर ली जायेगी.
पुलिसिंग पर उठी उंगली: शहर की हृदय स्थली में स्थित दुकान में दीवार काट कर हुई चोरी के बाद लोगों ने पुलिस गश्ती पर सवाल उठाये हैं. व्यवसायियों ने बताया कि इस तरह यदि शहर में चोरी की वारदात होती रहेगी, तो लोग व्यवसाय कैसे करेंगे. कई बार पुलिस व पब्लिक की बैठक में सेक्टर वाइज गश्ती करने के लिए पदाधिकारियों को लगा दिये जाने की बात कही जाती है, लेकिन सेक्टर वाइज पदाधिकारी द्वारा गश्ती नहीं हो पाती है. यह चोरी इसी का नतीजा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement