एडीएम सहित सभी वरीय उपसमाहर्ता को नियमित रूप से धान अधिप्राप्ति केंद्रों का निरीक्षण व पर्यवेक्षण करने को कहा है. सभी क्रय केंद्रों पर मापक यंत्र, कांटा, बटखारा, बैनर-पोस्टर, प्लास्टिक, पर्याप्त रोशनी व पंजी की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. धान अधिप्राप्ति क्रय केंद्र खुले स्थान में बनाने की बात कही गयी है.
क्रय केंद्रों पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए डीएम ने सभी थानाध्यक्षों को वहां चौकीदार तथा दफादार को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. डीएसओ डीएन झा ने बताया कि अच्छी किस्म की धान 1450 रुपये प्रति क्विंटल तथा साधारण किस्म की धान 1410 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जायेगी. क्रय केंद्र पर धान बेचने वाले किसानों को अपने फोटो युक्त पहचान पत्र की छाया प्रति के साथ साथ अंचल स्तर से निर्गत एलपीसी अथवा मालगुजारी की छाया प्रति जमा करनी होगी, ताकि गड़बड़ी न हो.