खगड़िया : भूमिहीनों के लिए जल्द जमीन खोज कर उन्हें जमीन मुहैया कराने का निर्देश सभी सीओ को दिया गया है. एडीएम मुनि लाल जमादार की अध्यक्षता में आयोजित सभी सीओ की बैठक में मंगलवार को एडीएम ने अभियान बसेरा की समीक्षा की. इसमें उन्होंने सर्वेक्षित भूमिहीन परिवारों काे पांच-पांच डिसमिल जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
एडीएम ने बताया कि अभियान बसेरा के तहत भूमिहीन परिवारों का सर्वेक्षण कराने की जिम्मेदारी सभी सीओ को दी गयी थी. कई परिवारों को सर्वेक्षण के उपरांत जमीन का परचा दिया जा चुका है. अब भी जिले में सैकड़ों परिवारों के पास अपनी जमीन नहीं है. ऐसे परिवारों के लिए जमीन की खोज कर जिला स्तर पर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है.
ऐसे परिवारों को पहले सरकारी जमीन फिर आवश्यकता पड़ने पर जमीन क्रय करने दी जायेगी. वहीं अभियान दखल दहानी को भी पूरी गंभीरता से लेने का निर्देश एडीएम ने सभी सीओ को दिया है. परचे की जमीन से बेदखल परचाधारियों को 31 मार्च तक जमीन पर दखल दिखाने का लक्ष्य राज्य स्तर से दिया गया है.
जिसके लिए सभी पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है. एडीएम ने सभी सीओ को प्रत्येक शिविर का रिपोर्ट जिला स्तर पर भेजने तथा शिविर में स्वयं उपस्थित होकर परचाधारी को जमीन पर दखल दिलाने का निर्देश सीओ को दिया.