महेश : खूंटगोगरी प्रखंड के पकरैल पंचायत के किसान आज भी राजकीय नलकूप से खेत की सिंचाई के लिए तरस रहे हैैं. किसानों को निजी पंपसेट पर निर्भर रहना पड़ रहा है. इससे किसान आर्थिक दोहन के भी शिकार हो रहे हैं. वहीं विभाग द्वारा लगाये गये नलकूप बेकार पड़े हैं.
उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में कुल पांच राजकीय नलकूप हैं. जिसमें से तीन नलकूप खराब पड़े हैं. मुगेरियांटोल व उदयपुर नलकूप पर ऑपरेटर रहने के बावजूद भी किसानों के खेत में पटवन नहीं हो पाता है. नलकूप की स्थिति यह है कि खेत तक पहुंचने वाला नाला कई जगह टूट गया है. जिससे किसानों को पटवन करने में परेशानी का समना करना पड़ता है.
किसान निजी पंप सेट बाले से खेत पटवन करवाते हैं. किसान सकलदेव शर्मा, डॉ रामकिशुन मंडल, श्रवण मंडल, केदार प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि विभागीय अधिकारी के उदासीनता के कारण इस पंचायत के नलकूप बेकार पड़ा है. जब कि विभागीय अधिकारी को आवेदन देकर समस्याओं से अवगत कराया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है.