खगड़िया : छोटी सी उम्र में बड़ी घटना की शिकार रिया बेगूसराय के निजी क्लिनिक में तड़प रही है. वह घटना के दिन यानी आठ दिनों से उसके शौच क्रिया नहीं होने से परिजन परेशान हैं. आठ वर्षीया रिया के पेट में चार इंच गहरा गड्ढा हो गया है. साथ ही घुटने की हड्डी भी टूट गयी है.
इसके अलावा नाजुक सी बच्ची के कई अंग भी चोटिल हैं. इधर, बेगूसराय में भरती अपने पति व बेटी से मिलने बुधवार को निजी क्लिनिक पहुंची कोमल दहाड़ मार कर रो पड़ी. उसके आंखों में आंसू के साथ-साथ रेलवे के प्रति गुस्सा साफ साफ नजर आ रहा था.
बता दें कि आठ दिन पूर्व संसारपुर रेलवे ढाला के समीप ट्रेन व बाइक की टक्कर में राजेश भगत के पूरे परिवार पर दोहरी मार पड़ी है. घर का इकलौता चिराग बुझ गया. बेटी रिया गंभीर रूप से घायल होकर आइसीयू में है, जबकि राजेश भगत के हाथ-पैर दोनों टूट गये हैं. वह भी अस्पताल में भरती हैं.