खगड़िया. विधायक पूनम देवी यादव ने अलौली थाना क्षेत्र के सोनमनकी घाट स्थित सभा स्थल का जायजा शुक्रवार को लिया. उन्होंने सभा स्थल पर बनाये जा रहे मंच व शिलान्यास स्थल पर अधिकारियों को कई निर्देश दिये.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोनमनकी घाट पर 42 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री विकास रैली को संबोधित करेंगे. विकास रैली की सफलता को लेकर विधायक ने जिले के सातों प्रखंड को गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्देश जदयू कार्यकर्ताओं को दिया. उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष को पांच-पांच वाहन दिये जा रहे हैं, ताकि जिले के अधिक से अधिक लोग मुख्यमंत्री की विकास रैली में भाग ले सकें.