ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत फोटो है 7 मेंकैप्सन- घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, पसराहा. एनएच 31 पर थाना चौक के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत सोमवार की शाम हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के बासदेव पुर गांव के स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पुत्र सच्चिदानंद यादव साइकिल से अपने घर खेत से लौट रहा था. इसी दौरान थाना चौक के समीप एक ट्रैक्टर पलट गया. जिसके चपेट में आने से साइकिल सवार किसान की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के दौरान आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने शव को देर शाम पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी. थानाध्यक्ष रामदुलार सिंह ने बताया कि मृतक अपने खेत से साइकिल से घर लौट रहा था. ट्रैक्टर के बगल से गुजरने के क्रम में ट्रैक्टर का डाला पलट गया. जिसके चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया. इधर मृतक के घर बासदेव पुर गांव में कोहराम मचा हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक दूध बेचने का काम करता था. वह बलवा बहियार अपने खेत से लौट रहा था.
BREAKING NEWS
ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत
ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत फोटो है 7 मेंकैप्सन- घटना स्थल पर लगी लोगों की भीड़प्रतिनिधि, पसराहा. एनएच 31 पर थाना चौक के समीप ट्रैक्टर पलटने से एक किसान की मौत सोमवार की शाम हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गोगरी थाना क्षेत्र के बासदेव पुर गांव के स्वर्गीय अनुपलाल यादव के पुत्र सच्चिदानंद यादव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement