31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिभावक सम्मेलन में असहष्णिुता पर कविता पाठ

अभिभावक सम्मेलन में असहिष्णुता पर कविता पाठ सरस्वती शिशु मंदिर में हुए कार्यक्रम में बच्चों की कविता पर खूब बजी तालियां खगड़िया. सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने किया. इसके बाद वंदना पाठ किया गया. अवधेश सिंह […]

अभिभावक सम्मेलन में असहिष्णुता पर कविता पाठ सरस्वती शिशु मंदिर में हुए कार्यक्रम में बच्चों की कविता पर खूब बजी तालियां खगड़िया. सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक अखिलेश मिश्र ने किया. इसके बाद वंदना पाठ किया गया. अवधेश सिंह के मंच संचालन में हुए कार्यक्रम में बच्चों ने असहिष्णुता पर कविता पाठ किया. इस मौके पर भैया बहनों के शैक्षणिक विकास पर चर्चा हुई. कार्यक्रम में सोनम, सोनाली, सेफाली द्वारा पेश नृत्य ने अभिभावकों सहित मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वक्ताओं ने बच्चों की शारीरिक शिक्षा, योग शिक्षा, नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा पर बल देते हुए चरित्र निर्माण पर जोर दिया. विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्र ने अंग्रेजी, विज्ञान की पढ़ाई बेहतर बनाने की बात कही. इस अवसर पर सामूहिक नृत्य,एकल नृत्य पर खूब तालियों बजी. साथ ही अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर दिये गये.स्थानीय समिति के सचिव रामनरेश सिंह, कोषाध्यक्ष रामानुज भारत, प्रो. गंगा प्रसाद सिंह, उपाध्यक्ष कमल गुप्ता आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम गाकर किया गया. इस मौके पर विद्यालय के आचार्य डॉ संजय, धीरेन्द्र मालाकार, साधना, प्रेमलता, पूनम वर्मा, लाल बाबू, राजेश, स्नेहा, विमल आचार्या राखी, शीला आदि सहित बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें