जिलास्तरीय महोत्सव में बच्चों ने लहराया परचम
खगडि़या : जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन गुरुवार को टाउन हॉल में हुआ. इसमें जिला के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर एसएलडीएवी पब्लिक स्कूल के लगभग 60 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. भाषण प्रतियोगिता में डीएवी की अंजली राय तथा सोनाली सिंह को क्रमश: द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.
चित्रकला प्रतियोगिता में लुसी कुमारी को प्रथम, सिमरन को द्वितीय तथा खुशी रानी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. समूह लोकगीत प्रतियोगिता में मुस्कान राज, एकता राज, अंजलि राय, सोनाली सिंह, पियूष कुमार गोपी, आकाश राज, उज्जवल राणा, प्रद्युमन कुमार तथा मृणाल वत्स को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया.
सुगम संगीत प्रतियोगिता में अंजली राय को द्वितीय पुरस्कार मिला. विद्यालय के प्राचार्य चंद्रमणि सिंह ने छात्र छात्राओं के सफलता तथा अभिभावकों के सहयोग के लिए बधाई दी है.