परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बेंच डेस्क खरीद के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार वित्तीय […]
परबत्ता : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में बेंच डेस्क खरीद के लिए शिक्षा विभाग द्वारा भेजी गयी राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने पर संबंधित विद्यालय प्रधान के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा जारी आदेश के अनुसार वित्तीय वर्ष 2014 -15 में बेंच डेस्क की सुविधा से आच्छादित करने के लिए राशि दी गयी थी.
इस राशि से विद्यालय शिक्षा समिति के माध्यम से क्रय निर्माण करते हुए जिला कार्यालय को उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराना था.
आदेश पत्र में कहा गया है कि इस मद में राशि का उपयोगिता अथवा राशि वापस नहीं करने वाले प्रधानों तथा विद्यालय शिक्षा समिति के ऊपर राशि गबन किये जाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर इसका साक्ष्य 24 नवंबर तक जिला कार्यालय में समर्पित करना सुनिश्चित की जाये. उपयोगिता नहीं देने वाले विद्यालयों की सूची में कन्या मध्य विद्यालय मथुरापुर, मध्य विद्यालय यदुवंशनगर, मध्य विद्यालय मथुरापुर,
मध्य विद्यालय भरतखंड, मध्य विद्यालय सौढ भरतखंड, मध्य विद्यालय पचखुट्टी ,राजकीय बुनियादी विद्यालय कन्हैयाचक, मध्य विद्यालय तेलिया बथान, मध्य विद्यालय कबेला, मध्य विद्यालय बिठला, मध्य विद्यालय बिशौनी, मध्य विद्यालय भोरकाठ, मध्य विद्यालय भरसो, मध्य विद्यालय खजरैठा नयाटोला, मध्य विद्यालय करना, मध्य विद्यालय थेभाय तथा मध्य विद्यालय अगुवानी का नाम शामिल है.
हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परबत्ता के कर्मियों ने बताया कि इनमें से कई विद्यालयों ने इस मद की राशि का उपयोगिता जमा कर दिया है. लेकिन गलती से वह संबंधित पदाधिकारी के कार्यालय तक नहीं पहुंचाने के कारण यह आदेश पत्र निकल गया है.