21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अड्डा घाट पर लगाया गया छठ मेला

खगड़िया : अड्डा घाट स्थित श्रीश्री 108 छठ पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगाया गया. साथ ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया. समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार मंुशी, सचिव रतन कुमार, कोषाध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि दो दिवसीय मेला का समापन गुरूवार को किया जायेगा. मेला को […]

खगड़िया : अड्डा घाट स्थित श्रीश्री 108 छठ पूजा समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला लगाया गया. साथ ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया. समिति के अध्यक्ष अरूण कुमार मंुशी, सचिव रतन कुमार, कोषाध्यक्ष हरि सिंह ने बताया कि दो दिवसीय मेला का समापन गुरूवार को किया जायेगा.

मेला को लेकर कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर परिसर को फूलों से आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया था. पूजा अर्चना के लिए अहले सुबह से ही भक्तगणों की भीड़ लगी थी. कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री सिंंह ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बुधवार को खीर का प्रसाद की व्यवस्था की गई थी. वहीं नवयुवक संघ छठ पूजा समिति थाना रोड में बड़े ही धूमधाम से छठ पूजा मनाया गया.

समिति के अध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मुन्ना, सचिव संतोष कुमार, महामंत्री पवन कुमार ने बताया कि इस वर्ष मंदिर परिसर को आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है. जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक का केंद्र बना रहा.गुरूवार को प्रतिमा का विसर्जन शहर के विभिन्न मार्गो से होकर सीढ़ी घाट स्थित बूढ़ी घाट में किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें