खगड़िया : नगर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया. आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह मथुरापुर चौक के समीप सड़क को जाम कर दिया. लोगों ने बताया कि पुरानी रंजीश को लेकर गोली मार कर घायल किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार मथुरापुर गांव निवासी शेखर पासवान के पुत्र पंकज पासवान को गोलीमार कर घायल कर दिया गया. घटना गुरुवार की देर रात की है. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
इधर घायल की स्थिति गंभीर होता देख आक्रोशित लोगों ने मथुरापुर चौक के समीप सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में बीडीओ, अंचलाधिकारी ,नगर थाना की पुलिस पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बूझा कर जाम को हटवाने का प्रयास किया. जाम लगभग दो घंटे तक लगी रही.
इस दौरान उस मार्ग पर एक भी वाहनों का आवागमन नहीं हो पाया. लोगों को काफी परेशानी हुई. परिजन के बयान पर मामला दर्जघायल पंकज के चाचा संजय पासवान के बयान पर पड़ोस के ही छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें पड़ोस के रहने वाले अभिनाश, अमरजीत, बबलू सहित छह लोगों को नामजद किया गया है.