खगड़िया : सदर प्रखंड के जलकौड़ा के खेल मैदान में गुरुवार को मुंगेर बनाम जलकौड़ा के बीच फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. जिसमें जलकौड़ा की टीम ने एकतरफा मुकाबले में मुंगेर टीम को 6-2 से हरा कर विजयी बना. मैच के मध्यांतर पूर्व मुंगेर टीम के खिलाड़ी मो सद्दाम ने पहला गोल दागकर जलकौड़ा टीम पर 1-0 से बढ़त बना ली.
वहीं जलकौड़ा टीम के खिलाड़ी मो सरफराज ने एक गोल कर मैच बराबरी पर ला दिया. मैच के कुछ क्षण बाद ही मुंगेर टीम के खिलाड़ी दिलशेर से फिर एक बार गोल कर 2-1 से बढ़त बना डाली. रोमांचक स्थिति में खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर जलकौड़ा के सुजीत कुमार ने मुंगेर टीम पर गोल दागर कर 2-2 से बराबरी पर ला डाला.
वहीं जलकौड़ा टीम के मो सरफराज मो नसीर , अल्ताफ ने बारी बारी से मुंगेर टीम पर गोल दागर कर 6-2 से मैच जीत लिया. वहीं मैच के पहले मुख्य अतिथि डॉ एसजेड रहमान ने खिलाडि़यों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया. मैच में रेफरी राम उदय पोद्दार, सहायक रेफरी मो मेहर, विपिन कुमार थे.
मौके पर एनआइएस कोच मो सकील अहमद, मो सब्बीर, मो जुल्फकर नैन, मो कमाल, मो अल्तमस, मो रियाज, नफीस मोहसीन, मो अजमइन, मो वली उल्लाह सहित सैकड़ों खेल प्रेमी खेल का आनंद ले रहे थे.