खगडि़या : सदर प्रखंड के सभागार में मंगलवार को दीपावली एवं काली पूजा को लेकर डीएम साकेत कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में दीपावली, काली पूजा तथा छठ पर्व में अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश डीएम ने दिया.
वहीं एसपी अनिल कुमार सिंह ने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को थाना क्षेत्र में गश्ती के अलावा छठ घाट, काली पूजा व दीपावली में गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी अब्दुल बहाव अंसारी, एसडीओ शिव कुमार शैव, सदर एसडीपीओ रामानंद सागर, सदर बीडीओ रवि रंजन के अलावा थानाध्यक्ष मो महफुल आलम, मो इरसाद, प्रतोष कुमार, शशि कुमार, रंजीत कुमार रजक, किरण कुमारी, स्थानीय वार्ड पार्षद व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.